लखीसराय : आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से लखीसराय स्टेशन पर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। घटना के बाद यात्रियों की काफी भीड़ शव के पास पहुंचकर सीनाख्त में जुट गई। मृतक का पहचान गौशाला गली निवासी नेपाली साव के रूप में किया गया है।
बताया जाता है कि मृतक विक्रमशिला ट्रेन से यात्रा करने के लिए लखीसराय स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया और यह घटना घटी। फिलहाल रेल पुलिस परिजनों को इसकी सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
चांद किशोर यादव की रिपोर्ट