गयाजी : पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के दौरान 161.670 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कुल कीमत 1,82,005 रुपए आंकी गई है।
गया स्टेशन के दक्षिण छोर पर एकांत स्थान पर 2 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में चहलकदमी करते नजर आए
रेसुब पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव एवं सीआईबी गया के निरीक्षक चन्दन कुमार के नेतृत्व में गया स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान गया स्टेशन के दक्षिण छोर पर एकांत स्थान पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में चहलकदमी करते नजर आए। संदेह होने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान उनके पास 4 बड़े झोले एवं पांच पीठ्ठू बैग मिले, जिनमें विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब भरी हुई थी
तलाशी के दौरान उनके पास चार बड़े झोले एवं पांच पीठ्ठू बैग मिले, जिनमें विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब भरी हुई थी। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विकाश कुमार (25 वर्ष) निवासी छोटकी डेल्हा, थाना डेल्हा तथा अजय कुमार (24 वर्ष) निवासी दुल्हीनगंज लेन बाटा मोड़ थाना कोतवाली गया बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि शराब उत्तर प्रदेश से लाई गई थी।
यह भी पढ़े : महिला को बचाने में पिकअप बेकाबू, पेड़ से टकराई गाड़ी, चालक समेत 3 युवक गंभीर घायल
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

