Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

छठ पूजा से पूर्व छठ घाटों का निरीक्षण, विधायक प्रदीप प्रसाद और शेफाली गुप्ता ने तैयारियों का लिया जायजा

Hazaribagh: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू होने के साथ ही पूरे जिले में श्रद्धा और स्वच्छता का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद और समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने रविवार को हजारीबाग के विभिन्न जलाशयों और छठ घाटों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा इंतजामों की ली जानकारीः विशेष रूप से उन्होंने हजारीबाग झील परिसर और हुडहुडू स्थित जोड़ा तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सफाई व्यवस्था, रोशनी और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। नगर निगम की ओर से झील परिसर को  साफ...

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 : पहले चरण में 3 सीटों पर सबसे कम उम्मीदवार, निर्दलीय एक भी नहीं

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और इंडिया महागठबंधन के उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार बिहार में दो चरणों में छह और 11 नवंबर को चुनाव होना है जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। वहीं बिहार में पहले चरण की तीन विधानसभा सीटें काफी खास हैं, क्योंकि इन सीटों पर सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। यही नहीं इन तीनों सीटों पर कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार न होने से मुकाबला रोचक हो चुका है। दोनों ही गठबंधन के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।3 विधानसभा...

मुख्यमंत्री ने सिविल-सर्जन सहित अन्य पदाधिकारियों को निलंबित करने का दिया निर्देश, HIV संक्रमित खून चढ़ाने का मामला

Chaibasa: जिले के सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने का मामले पर राज्य सरकार ने तेजी से कार्रवाई करने का संकेत दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर जानकारी दिया कि इस मामले में जिले के सिविल-सर्जन सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।। साथ ही प्रत्येक प्रभावित बच्चे की परिवार को 2-2 लाख सहायता राशि दी जाएगी और बच्चों का पूरा इलाज राज्य सरकार द्वारा कराया जाएगा। उच्चस्तरीय जांच समिति का किया गया था गठनः   मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड स्वास्थ्य सेवा निदेशालय...

मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड के आरोप में संचालक गिरफ्तार

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस और एनआईए के टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड के आरोप में एमके ट्रेनिंग सेंटर के संचालक को जहां गिरफ्तार किया है। वहीं इस गिरफ्तारी के वजह से गोपालगंज में हडकंप मच गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रहलाद सिंह है। यह नगर थाना के रामनरेश नगर वार्ड नंबर-26 का निवासी केशव सिंह का पुत्र है।

GOAL Logo page 0001 26 22Scope News

मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड –

जानकारी के मुताबिक, एनआईए के टीम ने एक साथ छापेमारी कर बड़ोदरा से मनीष हिंगूआ गोपालगंज, प्रहलाद सिंह साउथ वेस्ट दिल्ली से नबी आलम राय, गुरुग्राम हरियाणा से बलवंत कटारिया और पंजाब के चंडीगढ़ से सरताज सिंह को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के कुल 15 ठिकारों पर एक साथ छापामारी की गई है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 26 मई को कुचायकोट के संजीत कुमार यादव ने नगर थाना में एक लिखित आवेदन दिया था। कि प्रहलाद सिंह के द्वारा उन्हें सेफ्टी इंचार्ज के काम के लिए कंबोडिया भेजा गया था। लेकिन कंबोडिया पहुचते ही वहा के एजेंट ने पीड़ित को पाकिस्तान भेज दिया। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि एजेंट के द्वारा 2000 डॉलर लेकर उन्हें फिर दूसरे देश में भेज दिया था। जिसके बदले में प्रहलाद सिंह के द्वारा पीड़ित को नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 40 हजार रुपए लिए गए थे। मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड

मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड –

इसी मामले में एनआईए की टीम और नगर थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर नगर थाना के हजियापुर से प्रहलाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। प्रहलाद सिंह एमके ट्रेनिंग सेंटर का संचालक है। इसके अलावे थावे रोड में इसका आलीशान होटल भी है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को एनआईए की टीम पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई है।

यह भी पढ़े : गोपालगंज में कल होगी वोटिंग, जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार, मतदानकर्मी हुए रवाना

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Related Posts

अररिया नर्सिग होम से नवजात की चोरी का पुलिस ने किया...

अररिया नर्सिग होम से नवजात की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, बच्चा बरामद, महिला गिरफ्तार अररिया : नर्सिंग होम से बच्चा हुए नवजात बच्चा...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी...

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे...

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel