Sunday, September 7, 2025

Related Posts

मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड के आरोप में संचालक गिरफ्तार

गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस और एनआईए के टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड के आरोप में एमके ट्रेनिंग सेंटर के संचालक को जहां गिरफ्तार किया है। वहीं इस गिरफ्तारी के वजह से गोपालगंज में हडकंप मच गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रहलाद सिंह है। यह नगर थाना के रामनरेश नगर वार्ड नंबर-26 का निवासी केशव सिंह का पुत्र है।

मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड –

जानकारी के मुताबिक, एनआईए के टीम ने एक साथ छापेमारी कर बड़ोदरा से मनीष हिंगूआ गोपालगंज, प्रहलाद सिंह साउथ वेस्ट दिल्ली से नबी आलम राय, गुरुग्राम हरियाणा से बलवंत कटारिया और पंजाब के चंडीगढ़ से सरताज सिंह को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के कुल 15 ठिकारों पर एक साथ छापामारी की गई है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 26 मई को कुचायकोट के संजीत कुमार यादव ने नगर थाना में एक लिखित आवेदन दिया था। कि प्रहलाद सिंह के द्वारा उन्हें सेफ्टी इंचार्ज के काम के लिए कंबोडिया भेजा गया था। लेकिन कंबोडिया पहुचते ही वहा के एजेंट ने पीड़ित को पाकिस्तान भेज दिया। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि एजेंट के द्वारा 2000 डॉलर लेकर उन्हें फिर दूसरे देश में भेज दिया था। जिसके बदले में प्रहलाद सिंह के द्वारा पीड़ित को नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 40 हजार रुपए लिए गए थे। मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड

मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड –

इसी मामले में एनआईए की टीम और नगर थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर नगर थाना के हजियापुर से प्रहलाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। प्रहलाद सिंह एमके ट्रेनिंग सेंटर का संचालक है। इसके अलावे थावे रोड में इसका आलीशान होटल भी है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को एनआईए की टीम पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई है।

यह भी पढ़े : गोपालगंज में कल होगी वोटिंग, जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार, मतदानकर्मी हुए रवाना

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe