अमनौर में लापता बच्चे की हत्या से आक्रोश, एनएच-722 जाम, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

छपरा : छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के मदरौली गांव से 11 वर्ष का शिवम कुमार बीते 31 दिसंबर से लापता था। 11 दिन बाद 11 जनवरी को गांव के ही एक झाड़ी से उसका सिर कुचला हुआ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।

घटना से नाराज लोगों ने एनएच-722 पर भेलदी चौक को जाम कर दिया

घटना से नाराज लोगों ने एनएच-722 पर भेलदी चौक को जाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिसमें आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की तीन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात घंटों बाधित रहा।

Chapra Torefore 1 22Scope News

DSP नरेश पासवान और SDO निधि राज पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी रहीं

मौके पर डीएसपी नरेश पासवान और एसडीओ निधि राज पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी रहीं। प्रशासन ने परिजनों को दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। हालांकि प्रशासन हालात सामान्य करने के प्रयास में लगा है।

Chapra Torefore 2 22Scope News

यह भी पढ़े : मशरक थाना से सटे मंदिर में बड़ी चोरी, राम, सीता व लक्ष्मण की अष्टधातु मूर्तियां ले उड़े चोर…

मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img