Saturday, September 6, 2025

Related Posts

थाना के बाहर ही पुलिसकर्मियों से किया महिलाओं ने हाथापाई, 3 महिला सहित 4 गिरफ्तार

गया : गया जिले के खिजरसराय थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। दरअसल, दो पक्ष की महिलाएं थाना पहुंची थी और दोनों आपस में ही महिलाएं लड़ने लगी। जब बीच बचाव में पुलिसकर्मी शामिल हुए तो एक पक्ष की महिलाएं पुलिसकर्मियों पर ही टूट पड़ी और हाथापाई करने लगी। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो 18 मार्च की बतायी जा रही है। फिलहाल इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पुरुष और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

कुछ लोगों के द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी

बताया जाता है की होली के दिन कुछ लोगों के द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इसी मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि कल इसी पक्ष के महिलाएं और पुरुष विरोध में थाने के पास पहुंच गई। जबकि दूसरे पक्ष के भी लोग वहां पर पहुंच गए थे। तभी दोनों के बीच कहां सुनी हुई और दोनों आपस में झगड़ गए। जिसे बीच बचाव करने आए एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई भी करना शुरू कर दिया। जिसमें एक एएसआई को मामूली चोटे आई है।, हालांकि महिलाएं पुलिस पर ही पैसे लेने का आरोप लगाते हुए चिल्ला रही थी।

यह भी देखें :

मामले को गंभीरता को देखते हुए त्वरित स्थानीय पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार – SSP

वहीं एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता को देखते हुए त्वरित स्थानीय पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें तीन महिलाएं शामिल है, पूर्व में विवाद होने के बाद सभी लोग थाने पहुंचे थे उन्होंने कहा कि पुलिस पर अटैक करने वाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा, पिछले दो महीने में पुलिस पर अटैक मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : देवर-भाभी को गोली मारने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध सामान बरामद

आशीष कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe