औरंगाबाद : औरंगाबाद सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना में मुफसिल थाना क्षेत्र की है। घटना श्री सीमेंट प्लांट के पास की है। युवक की पहचान नारी कला थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी प्रमोद सिंह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि युवक अपने ससुराल से घर जा रहा था तभी श्री सीमेंट प्लांट के पास तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे कि उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
नाराज ग्रामीण शव को सड़क पर रख की नारेबाजी, मुआवजे की कर रहे हैं मांग
आपको बता दें कि मौत के बाद आसपास के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए और सड़क को जाम कर श्री सीमेंट प्लांट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बझाजा कर मामले को शांत कराया और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़े : पेट्रोल व डीजल चोरी का घोसवरी पुलिस ने किया खुलासा, 2 चोर गिरफ्तार
रुपेश कुमार की रिपोर्ट
Highlights

