Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Pakur : तेज रफ्तार हाईवा ने ली मासूम की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

Pakur : पाकुड़ सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी में सड़क हादसे में एक सात वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोनाजोड़ी के पास सड़क पार कर रही थी, तभी चिप्स लदा तेज रफ्तार हाईवा ने उसे रौंद दिया, जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत गई। मृतका की पहचान सोनाजोड़ी निवासी रियाज अंसारी की पुत्री सना खातून (7) के रूप में हुई है।

Pakur : आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया

बताया जा रहा है कि सना अनाथ थी और उसकी देखरेख परिवार के अन्य सदस्य कर रहे थे। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि शाम छह बजे के बाद भारी वाहनों की नो-एंट्री रहती है, लेकिन बावजूद इसके तेज रफ्तार ओवरलोडेड गाड़ियां इस रास्ते से गुजरती हैं। हादसे के वक्त भी हाईवा तेज रफ्तार से दौड़ रहा था।

Pakur : सोनाजोड़ी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में करीब 500 बच्चे पढ़ते हैं

ग्रामीण रहमान अंसारी ने बताया कि सोनाजोड़ी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में करीब 500 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन स्कूल के सामने न तो स्पीड ब्रेकर है और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम। यही हाल सोनाजोड़ी सदर अस्पताल के सामने का भी है। ब्रेकर और बंपर के अभाव में आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं लगाता, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल और अस्पताल के पास अविलंब बंपर बनाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाएं न हो।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe