पटनाः जाप प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार विधान सभा के दो सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है. पप्पू यादव ने कहा है कि आज बिहार और देश की जो स्थिति है, उसमें कांग्रेस बेहतर लड़ाई लड़ रही है. यूपी और बॉडर इलाके में भी कांग्रेस काफी मेहनत कर रही है. कुशेश्वर स्थान और तारापुर में जाप कार्यकर्ता कांग्रेस की जीत के लिए मेहनत करेंगे, खुद मैं भी कैम्प करुंगा.
उप चुनाव में कांग्रेस को समर्थन, इस कदर कमजोर विपक्ष और बहुरुपिया नहीं देखा
जबकि केंद्र सरकार और बिहार सरकार निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर मामले में केंद्र और बिहार सरकार चुपी हैरान करने वाली है. बिहारियों को पूरे देश में गाली और अपमान मिलता है, महाराष्ट, दिल्ली,मिजोरम में बिहारी पीटे जाते हैं, अब तो हमारी लाशें आती है बिहार. कश्मीर में बिहारियों की एक बड़ी आबादी आज फंसी हुई है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है, सबकी जुबान चुप है.
पप्पू यादव सरकार से बिहारियों को वापस लाने की मांग और कहा कि हम वापसी का पैसा देने को भी तैयार हैं.
बिहारियों को ही क्यों, हमें भी चाहिए बिहार में एक और झारखंड-जगरनाथ महतो