कटिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष लगातार अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। सभी गठबंधन के सहयोगी दल एक दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बढ़ाने के साथ ही हर मुद्दों पर सहमति बनाने में जुटे हुए हैं। महागठबंधन भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रहा है। इस बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कोसी क्षेत्र में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अपना दबदबा जरूर दिखाने की कोशिश में हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन के दूसरे नेता पप्पू यादव को कांग्रेस का नेता ही नहीं मानते।
इसी कड़ी में माले विधायक दल के नेता और बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के वजूद पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए वह कहां पर हैं। पप्पू यादव महागठबंधन में है ही नहीं, अब कांग्रेस के प्रति उनका प्रेम व्यक्तिगत है ऐसे में कांग्रेस और पप्पू यादव को खुद स्पष्ट कर देना चाहिए कि उनकी भूमिका क्या है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- RJD का चरित्र हो रहा प्रमाणित, गुरु प्रकाश ने कहा भाई वीरेंद्र की बातें पड़ेंगी भारी…
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट