पारा शिक्षकों की शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ हुई वार्ता, जानिए क्या हुआ

रांची. वेतनमान, ईपीएफ, अनुकंपा पर नौकरी, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा और सीटेट सफल पारा शिक्षकों को आंकलन परीक्षा में छूट देने समेत अन्य मांगों को लेकर पारा शिक्षकों की आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ वार्ता हुई। हालांकि आज इस पर कोई नतीजा नहीं निकला। अब 12 अगस्त को फिर वार्ता होगी।

पारा शिक्षकों की शिक्षा मंत्री से हुई वार्ता

बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से मामले में बात करेंगे। पारा शिक्षकों की मांग का रास्ता निकाला जाएगा। वार्ता के दौरान मंत्री बैद्यनाथ राम, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, शिक्षा सचिव समेत अन्य मौजूद रहे।

बता दें कि, हाल ही में अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज हुआ था। दरअसल, ये शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे लोग सीएम आवास का घेराव करने मोरहाबादी से प्रदर्शन करते हुए निकाले, लेकिन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रांची कॉलेज के पास ही रोक दिया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेंडिग तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। इसमें तीन घायल हो गये थे।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img