बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास बिजली के खम्भे से वाहन टकराकर वहां डगमगाकर पलट गया। जिस पर सवार 14 लोग घायल हो गए। पांच लोगों की हालत गंभीर है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों के साथ-साथ सभी लोग महाकुंभ मेला से स्नान कर लौट रहे थे। गाड़ी जादू-टोना पेट्रोल पंप के किनारे-किनारे पहुंची तो चालक को झपकी आ गई और हादसा हो गया। दुर्घटना में घायल लोगों की चीख-पुकार मच गई।
आपको बता दें कि चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण इलाके में पहुंचो और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। चौसा के गिरिजा कुंवर, सनोज सिंह, फुलपातो देवी और ओम प्रकाश सही सलामत है। बाकी सभी गंभीर बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही डायल डायल की टीम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 11 श्रद्धालु घायल, छह रेफर
यह भी देखें :
धीरज कुमार की रिपोर्ट