पटना: राजधानी पटना में इन दिनों साइबर अपराध की घटनाएँ लगातार सामने आ रही है इसके साथ ही साइबर क्राइम करने वाले गिरोह भी बेख़ौफ़ हो कर ठगी कर रहे हैं। एक बार फिर साइबर थाना की पुलिस ने रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में छापेमारी कर पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। मामले में साइबर डीएसपी ने बताया कि सभी पांच साइबर ठग तेलंगाना के रहने वाले हैं जो पटना में रह कर निजी फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों को लोन दिलवान के नाम पर ठगी करते थे। इन लोगों ने अब तक करोड़ों रूपये की ठगी की थी।
गुप्त सूचना के आधार पर जब एक फ्लैट में पुलिस पहुंची तो सभी पांच लोग हडबडा गए। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि ये लोग बड़े फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन दिलवाने के नाम पर ये लोग ठगी करते थे। गिरफ्तार साइबर ठग लोन दिलवाने के नाम पर लोगों से कम से कम 15 हज़ार रूपये की ठगी करते थे।
साइबर ठगों से जब्त लैपटॉप और मोबाइल में मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब दो हजार लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। पुलिस ने गैंग के सरगना नालंदा निवासी राहुल कुमार के साथ तेलंगाना के रहने वाले गुट्टा शिव कुमार, मारुति, वारला सुधाकर और पी विक्रम रंगा रेड्डी को गिरफ्तार किया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह का RJD ने फूंका पुतला, अंबेडकर पर बयान के बाद…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna