पटना: होली पर्व नजदीक आते ही पूरे राज्य में अवैध रूप से शराब की तस्करी बढ़ गया है। हालांकि बिहार पुलिस और मद्य निषेध की टीम लगातार शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरती नजर आ रही है। एक बार फिर राजधानी पटना (Patna) में होली पर्व में खपाने के लिए भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही थी लेकिन मद्य निषेध विभाग की टीम ने तस्करों को शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। मामले में Patna के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 4 लाख रूपये आंकी जा रही है।
Highlights
यह भी पढ़ें – शराब के नशे में BEO कर रहे थे महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार, फिर…
उन्होंने बताया कि होली पर्व को देखते हुए खासी चौकसी बरती जा रही है। इसी कड़ी में छापेमारी कर तीन लक्जरी गाड़ियों से करीब 200 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मद्य निषेध विभाग की टीम ने यह कार्रवाई राजधानी Patna के एम्स गोलंबर और वीरचंद पटेल पथ पर की और तीन लक्जरी गाड़ियों में करीब 200 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM ने वाल्मीकि महोत्सव – 2025 का किया उद्घाटन