पटना : बच्चियों और महिलाओं की गुमशुदगी को लेकर पटना पुलिस अब गंभीर हो गई है। एसपी के निर्देश पर सभी थाना अध्यक्षों को यह बात बारीकी से समझाई गई। गुमशुदगी का मामला लेकर अगर कोई व्यक्ति थाने में पहुंचता है तो उसके साथ कैसा व्यवहार किया जाए।
साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को आज इस मामले को लेकर शपथ भी दिलाई गई। ताकि गुमशुदगी के मामलों में पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बनाया जा सके। पटना में सभी स्थानों में पुलिस पदाधिकारी को यह शपथ दिलाई गई। पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने इसकी जानकारी दी।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट