पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां पिछले 16 मई को फतुहा में आभूषण विक्रेता के घर हुई भीषण डकैती कांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक आभूषण विक्रेता भी शामिल है, जिसने लूट का माल खरीदा था। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और लूट का आभूषण बरामद कर लिया है। पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है, जिसकी छानबीन चल रही है। अपराधियों ने आभूषण विक्रेता राजकुमार के फतुहा थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान स्थित आवास पर पारिवारिक सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़े : नई नवेली दुल्हन के साथ मारपीट, पीड़िता का आरोप, बोली- पैसे लेकर केस दर्ज
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट