आम लोगों को क्राइम कंट्रोल जोड़ने के लिए पटना पुलिस का विशेष अभियान शुरू

पटना : राजधानी पटना में क्राइम कंट्रोल और आम लोगों को पुलिस से जोड़ने के लिए पटना पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। बीट पुलिसिंग के तहत खास जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत पटना पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी लोगों के घरों पर पहुंच रहे हैं। उनसे तमाम तरह की जानकारियां लेने के साथ ही पुलिस के बारे में फीडबैक हासिल कर रहे हैं।

इसका मकसद पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध कायम करने के साथ ही इलाके में अमन चैन काम करना है। पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा और एएसपी सदर काम्या मिश्रा खुद लोगों के घरों तक पहुंचे और उनसे तमाम तरह की जानकारियां हासिल की। पहली बार इस तरह के अभियान शुरू किए जाने पर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: