Patna : राजधानी पटना के बड़े अस्पतालों में एक एनएमसीएच में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक मरीज के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मरीज की अस्पताल में मौत हो गई थी। मरीज की मौत के बाद जब परिजनों ने शव देखा तो पाया कि उसकी एक आंख नहीं है। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे।
मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक फंटूश कुमार नालंदा के चिकसौरा का रहने वाला था। एक विवाद में उसके पेट में गोली लग गई थी। उसे इलाज के लिए नालंदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसे बाद में डॉक्टर ने एनएमसीएच रेफर कर दिया। एनएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था और उसका ऑपरेशन शुक्रवार को हुआ था। ऑपरेशन के बाद उसे आईसीयू में रखा गया था। ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद जब परिजनों ने शव देखा तो उसका बायां आँख गायब देखा। परिजनों का आरोप है कि मामले में जब डॉक्टर से बात की तो डॉक्टरों ने कहा कि संभव है कि उसकी आंख चूहा खा गया होगा। मामले में परिजनों ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी व्यक्ति के आंख को चूहा खा जाए और फिर रुई लगा देगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस समेत पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत करवाने की कोशिश की और जाँच शुरू कर दी है।
वहीं एनएमसीएच के अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद सिंह ने कहा कि परिजनों ने आंख गायब होने की बात कही है, फ़िलहाल जांच की जा रही है कि आखिर आँख कैसे गायब हुई। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को नालंदा के चिकसौरा थाना क्षेत्र के हूडारी में आपसी रंजिश में अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी। घटना के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे एनएमसीएच रेफर कर दिया गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और हर किसी के जुबान पर एक ही सवाल था कि आखिर आंख चूहा खा गया या फिर डॉक्टर?
यह भी पढ़ें- Army Recruitment के दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ हुई उग्र, पुलिस ने…
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट