पटनावासी ट्रैफिक नियमों का कर रहे पालन, नहीं तोड़ रहे हैं सिग्नल

पटना : राजधानी पटना में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों लोगों पर आए दिन लाखों रुपए की फाइन हो रहे हैं। लोग अब धीरे-धीरे जागरूक भी हो रहे हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन भी कर रहे हैं। रेड सिंगल हो जाने के बाद लोग रूक जा रहे हैं और जेब्रा क्रॉसिंग का भी पालन कर रहे हैं। बताते चलें कि शनिवार को राजधानी पटना में जेब्रा क्रॉसिंग को लेकर फाइन करना शुरू हो गया है। जो लोग जेबरा क्रॉसिंग पर गाड़ी रोकते हैं। उन पर पांच हजार की जुर्माना राशि का फाइन किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि लोग ट्रैफिक का पालन सही ढंग से कर रहे हैं।

https://22scope.com/first-trial-run-of-patna-howrah-vande-bharat-express-today/

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: