आपदा के पवेलियन में सुरक्षा, तकनीक और जागरूकता का अनोखा संगम। तीन नई योजनाओं के साथ आपदा प्रबंधन में बिहार की नई पहल। ड्रोन प्रदर्शनी से लेकर एआर/वीआर तकनीक तक खास आकर्षण। जनहित में तीन प्रमुख योजनाओं की शुरुआत। मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन मेगा क्विज – राज्य के विद्यार्थियों और युवाओं में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए। मुख्यमंत्री राजमिस्त्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण अभियान – निर्माण क्षेत्र में कार्यरत राजमिस्त्रियों को भूकंप-रोधी निर्माण तकनीक की ट्रेनिंग देने के लिए। मुख्यमंत्री अंतरिक्ष आपदा पूर्वानुमान अभियान – उपग्रह तकनीक के माध्यम से संभावित आपदाओं का पूर्वानुमान एवं प्रभावी आपदा न्यूनीकरण।
पटना: बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) इस वर्ष बिहार दिवस-2025 के अवसर पर एक विशेष पवेलियन का आयोजन कर रहा है, जहां आपदा प्रबंधन और सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जा रही हैं।
आपदा से बचाव की जानकारी दे रहा BSDMA
इस पवेलियन में आईआईटी पटना, बिहार मौसम सेवा केंद्र, अंतरिक्ष उपयोग केंद्र- इसरो, TISS, UNDP, TCS, NSDC, NDRF, SDRF, GPSVS, दोस्ताना सफर, SEEDS, उत्कर्ष एक पहल, SOTTO, VOLTRON AR/VR GAME STUDIO, बिहार अग्निशमन सेवा जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के माध्यम से आपदा से बचाव की जानकारी दी जा रही है।
नुक्कड़ नाटक और पपेट शो का भी आयोजन
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) के पवेलियन में अस्पताल अग्नि सुरक्षा मॉडल एवं मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के स्टॉल की मदद से भी जानकारी दी जा रही है। साथ ही नुक्कड़ नाटक, पपेट शो और जोकर शो के माध्यम से बच्चों, युवाओं और आम नागरिकों को आपदा प्रबंधन की महत्वपूर्ण जानकारी मनोरंजक तरीके से साझा की जा रही है। इसके अलावा ड्रोन प्रदर्शनी, एआर/वीआर तकनीक आधारित जागरूकता कार्यक्रम और दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – Bihar में विधानसभा चुनाव से पहले होगा यह चुनाव, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी…
Highlights