फिल्म ‘राम सेतु’ के नए पोस्टर में लोगों को दिखी ऐसी गलती, जमकर ट्रोल होने लगे अक्षय कुमार

फिल्म ‘राम सेतु’ के नए पोस्टर में लोगों को दिखी ऐसी गलती- अक्षय कुमार की आगामी फिल्म राम सेतु

इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के पोस्टर को अक्षय कुमार ने शेयर करते हुए यह घोषणा की है.

पोस्टर में उनके साथ को – स्टार सत्य देव और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म का पोस्टर इन दिनों चर्चा में है.

पोस्टर में दिख रहा है कि अक्षय मशाल लिए ऊपर देख रहे हैं.

उनके साथ जैकलीन टॉर्च लिए हुए नजर आ रही हैं.

यह पोस्टर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सबने अलग अलग रिएक्शन दिया.

क्यों ट्रोल हुए अक्षय कुमार?

अब कोई चीज जो वायरल हो और ट्रोल्स का कोई रिएक्शन ना आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है? ट्रोल्स को अक्षय कुमार के इस पोस्टर से भी आपत्ति हो गई. लोगों को इस पोस्टर का लॉजिक समझ नहीं आ रहा है. यूजर्स का कहना है क्यों अक्षय ने मशाल पकड़ी हुई है जब जैकलीन की तरह आसानी से टॉर्च का इस्तेमाल किया जा सकता था. इस पोस्टर पर लोग चुटकी ले रहे हैं. यूजर ने लिखा- जैकलीन के पास बैटरी से ऑपरेट होने वाला टॉर्च है तब भी अक्षय मशाल लेकर चल रहे हैं. ये तस्वीर डायरेक्शन की बारीकियों को बताती है.

दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म

दूसरे एक शख्स ने चुटकी लेते हुए लिखा सिर्फ बॉलीवुड में ऐसा देखा जा सकता है जहां एक एक्टर के हाथ में मशाल है और दूसरे के पास बैटरी टॉर्च. वो भी एक ही फ्रेम में. RIP logic. रामसेतु फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरूचा नजर आएंगे. अक्षय (Akshay Kumar) की पृथ्वीराज भी पाइपलाइन में है. बता दें कि अक्षय कुमार की यह फिल्म भगवान राम पर बनी है और सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img