Simdega : सिमडेगा में पानी की सप्लाई नहीं होने के बाद ग्रामीणों का अनोखा विरोध देखने को मिला है। शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता प्रदीप केशरी की अगुवाई में गुलज़ार गली की कई लोग खाली बर्तन लेकर आज सुबह सड़क पर उतर आए।
Simdega : पिछले 12 दिनों से बंद है शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई
सिमडेगा शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई शुरू करने की मांग को लेकर शहरी क्षेत्र के गुलजार गली की कई महिलाएं और पुरुष आज सुबह खाली डब्बा बाल्टी लेकर सड़क पर उतरे। लोगों ने बताया कि सिमडेगा शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पिछले 12 दिनों से बंद है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने बताया कि बीच में डीसी के आदेश के बाद नगर परिषद बीच में एक दिन पानी सप्लाई किया था। लेकिन फिर पानी सप्लाई बंद हो गई है। लोगों ने कहा कि शहर में पेयजल आपूर्ति शुरू करने के प्रति नगर परिषद गंभीरता नहीं दिखा रहा है। नगर परिषद को लोगों के परेशानी से कोई मतलब नहीं है। लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
Highlights
















