पटना. आलमगंज थाना क्षेत्र में एक फार्मेसी स्टूडेंट की खुदकुशी का मामला सामने आया है। इसको लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया और कॉलेज के प्रोफेसर पर आरोप लगाया। हालांकि जांच के बाद ही घटना के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, फार्मेसी कॉलेज में पढ़ने वाले पंकज कुमार ने पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित निजी हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। इस घटना को लेकर फार्मेसी के छात्रों ने कहा की कॉलेज के प्रोफेसर के चलते पंकज ने सुसाइड किया है। छात्रों ने कॉलेज के प्रोफेसर एवं प्रसाशन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेवाजी की। साथ ही आरोपी के खिलाफ कानुनी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं घटना के बाद इसकी सूचना मृतक के परिवार को दी गयी है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन पटना मौक पर नहीं पहुंच पाए थे। परिजन के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
उमेश चौबे की रिपोर्ट