पटना : बिहार में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने अखबार की कटिंग दिखाकर डबल इंजन की सरकार पर करारा वार किया है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट किया है। बता दें कि विपक्ष के नेता इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। आए दिन रोज बिहार को लेकर नई-नई पोस्ट जारी कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि प्रिय साथियों, बिहार में खून से सने अखबारों की इन ताजा कतरनों को एक बार कृपया अवश्य देख लीजिए। क्या पता आपका कोई परिचित, सगा-संबंधी अथवा परिजन सत्ता संपोषित अपराधियों के हाथों किसी अनहोनी का शिकार तो नहीं हुआ। बिहार में हालात बहुत बुरे हैं। अपराधियों ने बिहार में तांडव मचा रखा है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बदहाल विधि-व्यवस्था एवं अपराधियों के हाथों प्रतिदिन मारे जा रहे सैंकड़ों नागरिकों की हत्याओं पर ना तो कोई व्यक्तव्य दिया है और ना ही शोक संवेदना प्रकट किया है।
यह भी पढ़े : चुनावी हिंसा में मृतक चंदन यादव के परिजन से मिले तेजस्वी
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंंह की रिपोर्ट
















