Ranchi : नरेंद्र मोदी ने कल लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लिया। कल पूरे देश की निगाहें सिर्फ राष्ट्रपति भवन की ओर टिकी हुई थी। सबकी नजर एकाएक नरेंन्द्र मोदी को देख रही थी। जैसे ही नरेन्द्र मोदी शपथ लेने के लिए मंच पर आए पूरा राष्ट्रपति भवन परिसर मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।
PM Modi : मोदी इससे पहले 2014 और 2019 में बने हैं पीएम
बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) इससे पहले दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। इससे पहले वे 2014 में पहली बार पीएम बने थे। उसके बाद साल 2019 में भी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लिया था। अब 2024 में वे फिर से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के बाद वे पहले पीएम हैं जो बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार प्रधानंत्री बने हैं। इससे पहले लगातार तीन बार पीएम बनने के गौरव सिर्फ जवाहरलाल नेहरु के पास था।