Saturday, August 30, 2025

Related Posts

PM मोदी अक्टूबर में आएंगे बिहार, दरभंगा AIIMS का करेंगे शिलान्यास

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर महीने में बिहार के दौरे पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री दरभंगा एम्स का अगले महीने शिलान्यास करेंगे। बीते छह सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा बिहार दौरे पर आए थे। जेपी नड्डा उस दरमियान दरभंगा भी गए थे। दरभंगा एम्स के निर्माण आईआई दिल्ली से सहयोग लिया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि लो लैंड एरिया में भवन निर्माण की चुनौती है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने दरभंगा एम्स के निर्माण में तकनीकी सहयोग के लिए आईआईटी दिल्ली से सहयोग मांगा है।

जमीन को लेकर अब कोई संशय नहीं

केंद्रीय स्वास्थ मंत्री ने कहा कि दरभंगा में जो जमीन राज्य सरकार के लिए दी है वो एम्स निर्माण के लिए सही है। हम सब इस बात से परिचित हैं कि दरभंगा शहर ही लो लैंड है। पहले राज्य सरकार शहर के अंदर जमीन दे रही थी, लेकिन बाद में एम्स के लिए ग्रीन फिल्ड की मांग रखी गई तो राज्य सरकार ने शहर के बाहर जमीन दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों खुद दरभंगा जाकर उस जमीन को देखा है और अब वहां जल्द ही भवन निर्माण का काम शुरू होगा।

यह भी पढ़े : Breaking : CM नीतीश ने आज बुलाई अहम बैठक, सभी अधिकारियों को किया तलब

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe