Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

भारत के विकास के लिए पीएम मोदी का नया नारा- जय अनुसंधान

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान में जोड़े जय अनुसंधान

नई दिल्ली : भारत के विकास के लिए लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने नया नारा दिया.

उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था.

इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा.

और अब इसमें जय अनुसंधान जोड़ने का समय आ गया है.

अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान हो.

हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए

पीएम मोदी ने कहा कि, अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा और वो बड़ा संकल्प है

विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए.

दूसरा प्राण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो

उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना.

तीसरी प्राण शक्ति- हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए.

चौथा प्राण है- एकता और एकजुटता. पांचवां प्राण है- नागरिकों का कर्तव्य, इसमें प्रधानमंत्री भी बाहर नहीं होता है, राष्ट्रपति भी बाहर नहीं है.

read fort 22Scope News

हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, आज हम डिजिटल इंडिया पहल देख रहे हैं. देश में स्टार्टअप बढ़ रहे हैं. हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा. पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि, आज जब तनाव की बात होती है तो लोगों को योग दिखता है. सामूहिक तनाव की बात होती है तो भारत की पारिवारिक व्यवस्था दिखती है.

देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए

पीएम मोदी ने भाषा पर बात करते हुए कहा कि, हमने देखा है कि कभी-कभी हमारी प्रतिभा भाषा के बंधनों में बंध जाती है. ये गुलामी की मानसिकता का परिणाम है. हमें हमारे देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए.

हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हम वो हैं जिसे जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं… ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी.

भाई भतीजावाद खत्म करना होगा

पीएम मोदी ने कहा कि हमें भतीजावाद खत्म करना होगा. पीएम मोदी ने कहा, मैं जब परिवारवाद की बात करता हूं तो लोगों को लगता है कि सिर्फ राजनीति की बात करता हूं. लेकिन ऐसा नहीं है, मैं जब परिवारवाद की बात करता हूं, तो यह सभी क्षेत्रों की बात होती है. पीएम मोदी ने युवाओं से अपील की, कि मै भाई-भतीजावाद के खिलाफ जंग में युवाओं का साथ चाहता हूं.

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe