औरंगाबाद : औरंगाबाद के ओबरा थाना परिसर में आज यानी शुक्रवार को दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि के नेतृत्व में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक कराई गई। जिसमें दोनों समुदाय के लोग भारी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया। बैठक के दौरान दाउदनगर एसडीपीओ ऋषि कुमार ने लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने का अपील किया है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को पूजा से संबंधित कई तरह के दिशा निर्देश भी दिया है। सभी पूजा के कमिटी के सदस्यों से आग्रह किया है कि पूजा में उपयोग होने वाला ध्वनि प्रसारण यंत्र बजाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से लाइसेंस समय रहते प्राप्त कर लें। वहीं उन्होंने यह भी बताया है कि डीजे साउंड पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अगर कही भी डीजे साउंड बजते हुए पाया जाएगा तो उस गांव के पूजा कमिटी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया है कि दुर्गा पूजा की त्यौहार को लोग आपसी भाईचारे को ध्यान में रखते हुए मनाएं।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट



































