औरंगाबाद : नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु मदनपुर पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा लगातार एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद जिले के मदनपुर पुलिस की टीम एवं सीआरपीएफ की संयुक्त रूप से पचरूखिया पहाड़ी क्षेत्रों के आस-पास कुछ प्वांइट को चिन्हित कर अभियान के लिए प्रस्थान किया। इसी क्रम में उक्त टीम द्वारा मदनपुर थानांतर्गत पचरूखिया पहाड़ी क्षेत्र स्थित शिकारी नाला के पास से 2.5 किलोग्राम का एक प्रेशर कमांड आईईडी को बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद प्रेशर कमांड आईईडी को यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया। मदनपुर एसडीपीओ-2 चंदन कुमार ने जानकारी दी।
यह भी पढ़े : 9 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार, 2016 में सड़क निर्माण कराया था बाधित
रुपेश कुमार की रिपोर्ट