Giridih: अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा

गिरिडीह : जिले में अतिक्रमणकारियों पर आज पुलिस का डंडा चला है.

गिरिडीह शहर में कई क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों को हटाया गया.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में जगह-जगह अतिक्रमण कर

सब्जी व अन्य सामान बेचने वालों को निर्देश देते हुए हटाया गया.

अतिक्रमणकारियों: सब्जी ठेले, खोमचे वालों को खदेड़ा

सबसे पहले बड़ा चौक में सड़कों के दोनों और सब्जी ठेले खोमचे वालों को अतिक्रमण नहीं करने का

हिदायत देते हुए वहां से खदेड़ा गया. पदम चौक से बड़ा चौक तक वन वे के

बावजूद मुस्लिम बाजार से बड़ा चौक तक जाने वाले टोटो को रोका गया.

जिसके बाद यह अभियान व्यवहार न्यायालय गेट परिसर पर चलाया गया.

जहां तहां बाइक खड़ा करने वालों से फाइन कटा गया.

22Scope News

बड़ा चौक में फिर से लगने लगा था सब्जी बाजार

इस बाबत ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव ने कहा कि बड़ा चौक में फिर से सब्जी विक्रेताओं और ठेला खोमचा वालों द्वारा सड़कों को अतिक्रमण किया गया था. जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. इसी को देखते हुए सुबह सड़कों को अतिक्रमण कर सामग्रियों को बेचने वाले लोगों को खदेड़ा गया और दोबारा अतिक्रमण नहीं करने का निर्देश दिया गया.

अतिक्रमणकारियों: कई गाड़ियों के कटे चालान

उन्होंने कहा कि नो पार्किंग के बावजूद व्यवहार न्यायालय गेट के आसपास लोग बाइक खड़ा कर देते हैं. जिसके कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. उसी को देखते हुए गेट के सामने खड़े बाइक का चालान काटा गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान लगभग ऑनलाइन के माध्यम से ₹5000 का चालान काटा गया. साथ ही लोगों को निर्देश दिया गया कि पार्किंग स्थल में ही बाइक को खड़ा करें. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. मौके पर कई सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे.

रिपोर्ट: मो. चांद

Share with family and friends: