नवादा : नवादा पुलिस ने बस लूट कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूट गए सामग्री भी बरामद किया गया। नवादा एसपी अमरेश राहुल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 15 नवंबर को बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के जीवन अस्पताल के समीप बुंदेला नमक बस को रोक कर साथ हथियार बंद अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस घटना को नवादा पुलिस के द्वारा एक चुनौती के रूप में लेते हुए कांड के विभेदन अपराधियों के पहचान और गिरफ्तारी को लेकर एक सी टीम का गठन किया गया। जिसका मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जा रहा था। कांड के उद्वेदन के लिए नवादा शहर के सभी चौक-चौराहा और दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। विभिन्न वैज्ञानिक तकनीक का सहारा लिया गया। गुप्तचर तैनात किए गए और पुराने अपराधियों का सत्यापन किया गया। उपरोक्त तकनीक से नवादा पुलिस ने जल्द ही इस घटना में शामिल अपराध कर्मियों की पहचान स्थापित कर ली और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा था।
इसी बीच नवादा पुलिस को यह गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि इस गैंग के सदस्य फिर से नगर थाना क्षेत्र के डॉमटोली के दक्षिण खीरी नदी के किनारे एकत्र होकर डकैती की किसी नई घटना को अंजाम देने वाले थे। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई। इस क्रम में गैंग के चार सदस्य मन्नू डोम, करण डोम, बिरजू डोम और दीपक डोम को डकैती करने की योजना बनाते दो आवाज कटा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि उनके तीन गैंग सदस्य अंधेरे और पतली गलियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार इन पांच अभियुक्त से पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है। उनके द्वारा ही 15 नवंबर को सुबह तीन बजे बुंदेला बस में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट