अंबाखार के जंगल में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया : बिहार के गया जिले के रौशनगंज थाना क्षेत्र के अंबाखार गांव स्थित जंगल में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय हुई जब ग्रामीण महुआ चुनने जंगल गए थे। शव को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत रौशनगंज थाना को सूचित किया। सूचना मिलते ही रौशनगंज थाना अध्यक्ष अन्नू राजा मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दी गई, जिसके बाद शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

घटनास्थल से एक बुलेट, एक छोटी बोतल व एक गमछा भी बरामद

एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दोपहर 12 बजे बताया कि घटनास्थल से एक बुलेट, एक छोटी बोतल और एक गमछा बरामद किया गया है। मृतक की पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी केदार साव के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, दीपक अपने चार दोस्तों के साथ जंगल में अफीम की खेती देखने गया था, तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है और घटना के कारणों की तहकीकात की जा रही है।

यह भी पढ़े : दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक के बल पर सेवानिवृत शिक्षिका के घर में की डकैती

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img