Koderma: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुखाड़ी के पास एनएच-20 पर एक भीषण सड़क हादसे में झारखंड पुलिस के जवान जयकिशोर राम (50 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी अनिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। कार में सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
Koderma: ट्रेलर की टक्कर से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि पुलिस जवान परिवार के साथ पदमा (हजारीबाग) से झुमरी तिलैया स्थित सीडी कॉलोनी में अपने परिचित के घर जा रहे थे। इसी दौरान बरही घाटी पार करने के बाद, जामुखाड़ी के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने ओवरटेक करने के प्रयास में कार के दाहिने हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से को भारी क्षति हुई और जयकिशोर राम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पीछे बैठे दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं।
Koderma: ट्रेलर चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक जयकिशोर राम की मौत हो चुकी थी। घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतक जयकिशोर राम झारखंड पुलिस के जवान थे और पदमा पुलिस लाइन (हजारीबाग) में कार्यरत थे।
Highlights