भगवान बाजार लूटकांड का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन, लूटे गये समान और मोटरसाईकिल सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
छपरा : भगवान बाजार थाना क्षेत्र में लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में लूटे गये समान और मोटरसाईकिल सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई के लिये पुलिस प्रतिबद्ध
सारण पुलिस जनसुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने इस क्रम में दोनों अपराधी सन्नी कुमार, पिता-राजू प्रसाद, साकिन-रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण और सुशांतकुमार, पिता-स्व० सुधीर कुमार, साकिन-रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़े : 25 नवंबर को नई सरकार की होगी पहली कैबिनेट की बैठक, विधानसभा का पहला सत्र बुलाने के मसौदे पर लगेगी मुहर
Highlights

