रांचीः वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ महतो पर हुए हमले में शामिल अपराधी चार दिन के बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. अब रांची पुलिस ने हमले के आरोपी आकाश उर्फ बेंगा की तस्वीर जारी कर सुराग देने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
बता दें कि रांची के वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ महतो पर कार्यालय से घर जाने के क्रम में आरोपी आकाश ने हथौड़े से सर पर जोरदार हमला किया. लहूलुहान बैजनाथ महतो को रिम्स में भर्ती करवाया गया, फिलहाल बैजनाथ महतो जीवन और मौत की जंग लड़ रहे है.
रिपोर्टः मदन
Tuesday, August 26, 2025
पत्रकार हमला मामले में पुलिस ने किया स्केच जारी, देगी इनाम
Loading Live TV...