28 फरवरी को सीयूजे का दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि

28 फरवरी को सीयूजे का दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि

रांचीः झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय-सीयूजे (Central University of Jharkhand-CUJ) रांची में 28 फरवरी को तीसरा दीक्षांत समारोह (3rd Convocation) होने वाला है।

मालूम हो कि इस समारोह की मुख्य अतिथि के तौर पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होने वाली है। इसको लेकर सारी तैयारी जोरों पर है। 28 फरवरी को होने वाले Convocation की तैयारी को लेकर वीसी क्षितिज भूषण दास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

तीन स्टूडेंट को मिलेगा चांसलर मेडल 

कुलपति क्षितिज भूषण ने बताया कि 28 फरवरी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड रांची में राष्ट्रपति तीसरे कन्वोकेशन में शामिल होने आ रही हैं। इस दौरान साल 2022 और 23 के स्टूडेंट को डिग्री दिया जाना है। तीन स्टूडेंट को चांसलर मेडल मिलेगा जो बेस्ट ग्रेजुएट होते हैं।

इसके साथ 153 मेडल दिया जाना है जिसमें 67 गोल्ड मेडल दिया जायेगा। 35 स्टूडेंट को डॉक्टरेट का सर्टिफिकेट भी दिया जाना है। 67 गोल्ड मेडलिस्ट में से 32 लड़कियां हैं।

वीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति एक घंटे तक यूनिवर्सिटी कैंपस में रहेगी। दोपहर एक बजे वो यूनिवर्सिटी से प्रस्थान करेंगी। कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अलावे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी शामिल रहेगें। साथ ही केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी उपस्थित रहेंगी।

साउथ कोरिया और श्रीलंका से छात्र आएंगे

यह क्षण विधार्थियों के लिए अत्यंत ही खुशी का दिन है जब छात्रों को शिक्षा का सर्टिफिकेट मिलने वाला है। इस समारोह में सभी छात्र भारतीय पारंपरिक परिधान में नजर आने वाले हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मुख्य सचिव की मौजूदगी में तैयारियों से जुड़ी बैठक की गई। कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के अनुसार सभी तैयारियां हो रही है।

ये भी पढ़ें-और प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता, स्थिति गंभीर 

वीसी ने बताया यूनिवर्सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण पूरी तरह से नहीं होने के कारण आज भी कई समस्याएं हैं। सड़क से लेकर पेयजल तक की समस्या है।

राज्यपाल ने भी इसको लेकर आश्वासन दिया है कि इसके लिए प्रयास करेंगे। यूनिवर्सिटी में देश के साथ-साथ साउथ कोरिया और श्रीलंका से भी यहां स्टूडेंट्स आएंगे। महानगरों को छोड़ कर स्टूडेंट रांची पढ़ने आएंगे तो इसके लिए उनके मन में कई कई सवाल भी हैं।

Share with family and friends: