मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोधगया में 13 हजार करोड़ से अधिक की बिजली रेल, सड़क, स्वास्थ्य, आवास और जल आपूर्ति से जुड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से मुजफ्फरपुर जिला के एसकेएमसीएच परिसर में 570 करोड़ रुपए की लागत से बने होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राजकुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के एसकेएमसीएच परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर संस्थान का मुख्य अतिथि तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राजकुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। तिरहूत प्रमंडल के आयुक्त राज कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर बिहार के कैंसर पीड़ित लोगों के लिए बहुत बड़ा सौगात दिया है। इससे समय के साथ-साथ पैसों की भी बचत होगी।
यह भी देखें :
मां का बच्चेदानी में कैंसर होने से मुंबई में इलाज कर रहे थे, पीएम ने दी बड़ी सौगात – साहेब अली
वहीं अपनी मां का इलाज कराने सिवान से आए साहेब अली ने बताया कि मां का बच्चेदानी में कैंसर होने से मुंबई में इलाज कर रहे थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ी सौगात दी है अब समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होती है। वहीं होमी भाभा कैंसर संस्थान मुजफ्फरपुर में इलाज कराने आए कैंसर पीड़ित के परिजन से खास बातचीत न्यूज 22स्कोप की टीम ने की।
यह भी पढ़े : PM मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights