रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात देंगे। वे सात जिलों में नौ स्वास्थ्य परियोजनाओं की नींव रखेंगे।
इनमें चार जिलों रांची के रिम्स और गढ़वा व पाकुड़ के जिला अस्पतालों में 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर बिल्डिंग का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।
वहीं गिरिडीह जिला अस्पताल में 100 बेड के क्रिटिकल केयर बिल्डिंग की नींव रखी जाएगी। वे फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज दुमका और कोडरमा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बीएससी नर्सिंग कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे।
वहीं देवघर जिले में सारठ, सोनाराय तरही व मार्गो मुंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भी आधारशिला रखी जाएगी। रांची क्रिटिकल केयर बिल्डिंग पर 23.75 करोड़ खर्च होंगे।
इतनी ही राशि गढ़वा व पाकुड़ के क्रिटिकल केयर बिल्डिंग पर भी खर्च किए जाएंगे। जबकि गिरिडीह में क्रिटिकल केयर बिल्डिंग बनाने पर 44.50 करोड़ की लागत आएगी।
प्रधानमंत्री सोमवार को राज्य के 18 अमृत स्टेशनों की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें टाटानगर, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगोपोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, ओरगा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों के पुनर्विकास पर 578.95 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
झारखंड में 44 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास भी बनेंगे, जिस पर 546.01 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा स्टेशनों के पुराने प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, लाउंज, कैफेटेरिया व शौचालय का जीर्णोद्धार होगा। प्लेटफार्म में सुधार, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, स्टेशन भवन में सौर पैनलों की स्थापना, कम ऊर्जा वाली एलईडी लाइटका भी प्रावधान होगा।