Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

चयनित 1275 सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति की प्रक्रिया आज से शुरू

पटना : बिहार पुलिस के अवर सेवा आयोग के तरफ से चयनित 1275 सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जो एक से 10 अगस्त तक की जाएगी। इस बात की जानकारी डीआईजी कार्मिक राजीव कुमार मिश्रा ने आज दी है। इनके मुताबिक, नियुक्ति पाने वाले सभी सब इंस्पेक्टर को उनके गृह जिला के डीआईजी कार्यालय में जाकर पूर्व से दिए गए सभी सूचना के आधार पर 11 डॉकमेंट्स को लेकर जाना होगा। जहां आगे की कार्रवाई करने के बाद इन सभी को अगले आने वाले 10 दिनों के अंदर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

वहीं इन्होंने ONLINE HRMS के माध्यम से पुलिसकर्मियों को मिलने वाले अवकाश से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल ये मुख्यालय स्तर पर ट्रायल वेसिस पर किया गया है। अगले 10 दिनों के बाद यह जिला स्तर पर अनिवार्य रूप से किया जाएगा। फिलहाल जिला स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्तर पर पुलिसकर्मियों को अवकाश देने की कार्रवाई की जा रही है।

20 हजार से अधिक सिपाहियों की होगी बहाली – DIG कार्मिक विभाग

बिहार पुलिस इस साल 20 हजार से अधिक सिपाहियों की बहाली करने जा रही है। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है इस बात की जानकारी DIG कार्मिक रंजीत मिश्रा ने दी है। इन्होंने यह भी बताया कि इसी वर्ष दो हजार सब इंस्पेक्टर को भी बहाल किया जाना है। जिसको लेकर बहुत जल्द अधिसूचना जारी किया जाएगा और बहाली प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़े : गोली मामला : बिहार और झारखंड के कई जगहों पर SIT की छापेमारी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe