Protest Against BPSC: पुलिस ने पहले रोका, टोका फिर दौड़ा दौड़ा कर ठोका

Protest Against BPSC

पटना: 70वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दुबारा किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने एक बार फिर लाठीचार्ज किया। रविवार को जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का छात्र संसद बुलाया। पटना जिला प्रशासन के अनुमति नहीं देने के बावजूद गांधी मैदान में हजारों छात्र जमा हुए और बीपीएससी समेत राज्य सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की। इस दौरान प्रशांत किशोर के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए मार्च शुरू किया।

मार्च कर रहे छात्रों ने पहले पुलिस की बैरीकेडिंग तोड़ दी और फिर जब पुलिस ने उन्हें होटल मौर्या के पास रोका तो वहीं सड़क पर धरना पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने छात्रों को समझाने की पूरी कोशिश की। इसी दौरान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की पहल पर छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुलाकात करने की सहमति भी दे दी लेकिन फिर भी छात्र सड़क पर से हटने का नाम नहीं ले रहे थे।

इसी बीच प्रशांत किशोर धरनास्थल से चले गए और तब भी पुलिस के लाख समझाने के बाद भी जब छात्र नहीं माने तो फिर पुलिस ने पहले पानी का बौछार किया और फिर लाठी चार्ज शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों छात्रों को हिरासत में भी लिया। पुलिस की लाठीचार्ज के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज के बाद छात्र तितर बितर हो गए।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Cancel होगी बीपीएससी की परीक्षा? मुख्य सचिव से मिल कर छात्र…

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Protest Against BPSC Protest Against BPSC Protest Against BPSC

Protest Against BPSC

Share with family and friends: