पटना : उर्दू-बांग्ला टीईटी अभ्यर्थियों के द्वारा आज यानी चार सितंबर को पटना के जदयू कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। बता दें कि अभ्यर्थी पिछले 10 वर्षों से रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस के द्वारा कई बार लाठीचार्ज भी की गई।
हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हमलोग आत्मदाह करेंगे – उर्दू-बांग्ला TET अभ्यर्थी
आपको बता दें कि बिहार सरकार और शिक्षा विभाग के द्वारा इन्हें आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन अब तक इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार से अभिलंब मांग पूरी करने की अपील की है। साथ ही सरकार को चेतावनी भी दिया है कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हमलोग आत्मदाह करेंगे।
यह भी पढ़े : बिहार बंद : PM मोदी की मां के लिए बोले गए अपशब्द को लेकर NDA का हल्लाबोल, अलग-अलग जिलों में दिखा असर
Highlights