मुंबई : मशहूर अभिनेता सोनू सूद के मुंबई स्थित दफ्तरों पर टैक्स की छापेमारी बुधवार देर रात खत्म हुई. आयकर अधिकारियों ने कथित तौर पर अभिनेता से जुड़े छह स्थानों की तलाशी में 20 घंटे बिताए. सूत्रों के मुताबिक- आयकर विभाग सोनू सूद के लखनऊ की एक रियल एस्टेट कंपनी के साथ हुए संपत्ति सौदे की जांच कर रहा है. सूत्रों ने दावा किया कि सोनू सूद की कंपनी और लखनऊ की एक रियल एस्टेट फर्म के बीच हालिया सौदा जांच के दायरे में है. इस सौदे पर कर चोरी के आरोपों पर आईटी अधिकारी पहुंचे.
बता दें कि मुंबई में मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल में जिस तरह से आम इंसानों की दिलखोलकर मदद की, लोग उन्हें मसीहा कहने लगे. बुधवार को हैरान करने वाली खबर आई. सोनू सूद से जुड़ी जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है. सोनू के समर्थन में उनके फैंस और आप नेता उतर आए हैं.