आर अश्विन ने तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज किया यह कारनामा

आर अश्विन ने तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड

Desk. विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी है। वहीं भारत के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। वे अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। अश्विन के इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट में 97 विकेट हो गये हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भागवत चंद्रशेखर के नाम था।

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया। भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 192 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं पहले टेस्ट में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया ने पिछली हार का बदला लेकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

वहीं दूसरे टेस्ट में सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के नाम अब 499 विकेट हो गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज चल रही है। दोनों ही टीम एक-एक मैच जीत चुकी है।

Share with family and friends: