पटना : पटना : बजट सत्र को लेकर बिहार विधानसभा व विधान परिषद में कार्यवाही चल रही है। इस बीच पूर्व सीएम व एमएलसी राबड़ी देवी ने सदन के बाहर पूर्व सांसद आनंद मोहन पर तीखा हमला किया है। पूर्व सांसद आनंद मोहन के द्वारा दिए गए राजद पार्टी पर बयान को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पलटवार किया है।
Highlights
राबड़ी देवी ने कहा कि सबके पार्टी में परिवारवाद है।
लालू यादव की पार्टी में ही नहीं बल्कि बीजेपी में भी परिवारवाद है। वही आगे उन्होंने कहा कि आप ही लोग तो न्यूज़ में दिखाते हैं किसकी पार्टी में कौन क्या है। साथ ही साथ उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर कहा कि सीएम नीतीश कुमार को तो अभिलंब इस्तीफा दे देना चाहिए।
विवेक रंजन की रिपोर्ट