गयाजी : बिहार के गयाजी में जम्मूतवी एक्सप्रेस पर एक युवक ने पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। इस पत्थरबाजी का एक यात्री ने वीडियो भी मोबाइल से बना लिया। जिसमें युवक के द्वारा लगातार ट्रेन पर पत्थरबाजी कर रहा है। जो युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा है उस पर भी पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। गनीमत यह रही कि किसी को चोट नहीं लगी।
पुलिस ने त्वरित Video फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने त्वरित वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी इसलामगंज के मस्जिद के पास रहने वाले 23 वर्षीय मोहम्मद आरिफ उर्फ अमन के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी करने के बाद जेल भेज दिया है।

युवक ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा- मुझसे गलती हो गई है अब से इस तरह का काम नहीं करेंगे
हालांकि आरोपी युवक ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि मुझसे गलती हो गई है अब से इस तरह का काम नहीं करेंगे। आरोपी युवक आरिफ ने बताया कि ट्रेन गया जंक्शन को पहुंचने वाली थी। इससे पहले यार्ड के पास ट्रेन धीमी हुई तो एक यात्री ने मुझ पर कमेंट किया। जिसके बाद मुझे गुस्सा आ गया और मैंने पत्थर चलाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े : महिला शिक्षिका से चार लाख लूट मामले में एक्शन में पुलिस, सीसीटीवी से अपराधियों की जांच में जुटी पुलिस…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

