रेलवे ने रेलवन ऐप से जनरल टिकट बुकिंग पर 3% की सीधी छूट का ऐलान किया है। 14 जनवरी 2026 से 6 महीने तक लागू ऑफर, सभी डिजिटल पेमेंट मोड पर लाभ मिलेगा।
Railway RailOne App Offer नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे द्वारा नए साल की शुरुआत में करोड़ों साधारण श्रेणी (जनरल) यात्रियों के लिए बड़ी राहत देने वाला फैसला लिया गया है। अब रेलवन (RailOne) ऐप के जरिये जनरल टिकट बुक करने पर यात्रियों को तीन प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से लागू होगी और 14 जुलाई 2026 तक छह महीने के लिए प्रभावी रहेगी।
Railway RailOne App Offer:छूट का लाभ अब सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों पर
पहले RailOne ऐप पर जनरल टिकट बुकिंग पर केवल आर-वॉलेट से भुगतान करने पर तीन प्रतिशत कैशबैक मिलता था। लेकिन रेलवे के नए फैसले के बाद यह लाभ और व्यापक हो गया है। अब यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग समेत किसी भी डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग करने पर यात्रियों को किराये में सीधी तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी।
Key Highlights
• RailOne ऐप से जनरल टिकट पर 3% सीधी छूट
• 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक छह महीने लागू रहेगा ऑफर
• UPI, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से पेमेंट पर भी लाभ
• रेलवे ने CRIS को सॉफ्टवेयर अपडेट का निर्देश दिया
• लाखों यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के साथ आर्थिक राहत
Railway RailOne App Offer:क्राइस को सॉफ्टवेयर परिवर्तन का निर्देश
रेल मंत्रालय ने 30 दिसंबर को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) को आवश्यक सॉफ्टवेयर मॉडिफिकेशन करने का निर्देश जारी किया है, ताकि निर्धारित तिथि से यह सुविधा यात्रियों को सुगमता से प्राप्त हो सके और टिकटिंग सिस्टम में किसी प्रकार की बाधा न आए।
Railway RailOne App Offer:करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा
भारतीय रेलवे के अनुसार देशभर में प्रतिदिन लाखों यात्री जनरल टिकट पर यात्रा करते हैं। RailOne ऐप से ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने और डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है, जिससे यात्रियों को आर्थिक राहत भी मिल सकेगी।
Highlights

