आज जनसभा को संबोधित करेंगे राज ठाकरे, प्रशासन ने इन शर्तों पर दी रैली की इजाजत

आज जनसभा को संबोधित करेंगे राज ठाकरे- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मसने (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray आज शाम महाराष्ट्र (Maharashtra) के

औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

तकरीबन एक सप्ताह पहले जब उन्होंने पुणे से इस जनसभा के बारे में ऐलान किया था,

तब से ही महाराष्ट्र की सियासत में हलचल बढ़ गई थी.

वहीं शुक्रवार की दोपहर तक इस बात पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई थी कि क्या राज ठाकरे की रैली को

औरंगाबाद जिला प्रशासन इजाजत देगा? हालांकि शुक्रवार को दोपहर बाद राज ठाकरे की रैली को इजाजत मिल गई थी.

इस रैली को सफल बनाने के लिए मनसे कार्यकर्ता एमएनएस प्रमुख की घोषणा के बाद से ही जुट गए थे.

महाराष्ट्र में चारों तरफ अब इस बात की चर्चा है कि आखिर राज ठाकरे

औरंगाबाद की इस जनसभा में किन मुद्दों को उठाएंगे? राज ठाकरे फिलहाल शनिवार को ही पुणे से औरंगाबाद पहुंच गये थे. MNS चीफ राज ठाकरे को औरंगाबाद में 16 शर्तों के साथ सभा करने की अनुमति मिली है.

पुलिस ने रैली को लेकर कही ये बात

पुलिस ने साफ कर दिया है कि सभा में शामिल होने वाले सभी लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी आपत्तिजनक या किसी की आत्मा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी न की जाए. कभी मराठी मानुस की राजनीति करने वाले राज ठाकरे अब खुद को हिंदू नेता के रूप में स्थापित करने में जुटे हुए हैं. इसलिए उन्होंने अब हिंदुत्व की राह पकड़ ली है. तमाम मनसे कार्यकर्ता उन्हें हिंदू जननायक के रूप में संबोधित करने लगे हैं. वहीं राज ठाकरे के इस नए रूप पर शिवसेना ने भी जमकर निशाना साधा है.

संजय राउत ने साधा निशाना

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि राज ठाकरे महाराष्ट्र के ओवैसी हैं, जो सिर्फ वोट काटने के लिए बने हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग आज हिंदुत्व का के नाम पर पाखंड कर रहे हैं, उन्होंने कभी हिंदुओं और हिंदुत्व के लिए एक बूंद खून तो क्या पसीना भी नहीं बहाया है. ऐसे नकली हिंदुत्व के लोगों के बारे में जनता बखूबी जानती है. बता दें कि रैली शाम 6 बजे शुरू होगी, राज ठाकरे 7:30 बजे रैली को संबोधित करेंगे.

राजगंज को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img