वाराणसी / प्रतापगढ़ : राजा भैया की औरंगजेब विवाद में एंट्री, बोले – औरंगजेब खलनायक था, रहेगा…। यूपी के कद्दावर राजनेता पूर्वांचल के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी औरंगजेब पर जारी विवाद में कूद पड़े हैं।
Highlights
औरंगजेब विवाद में पक्ष-विपक्ष में जारी सियासत के बीच कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पूरे मामले में अपना स्टैंड अपने दिए बयान में साफ कर दिया है।
राजा भैया ने प्रतापगढ़ में ही एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने अंदाज में कहा कि – ‘…औरंगजेब ऐतिहासिक खलनायक था, …है …और रहेगा। …इस सत्य को कोई नहीं बदल सकता है। …इस बारे सारे तथ्यों से सभी अवगत हैं।’
‘औरंगजेब का महिमामंडन करना गलत…’
कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सधे शब्दों में बिना किसी सियासी पार्टी का नाम लिए ही औरंगजेब विवाद पर अपनी बात रखी।
देश में औरंगजेब पर गरमाए विवाद पर सियासत की रोटी सेंकने वाले दलों और नेताओं को भी कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने ही अंदाज में आड़े हाथ लिया।
कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि – ‘…ऐतिहासिक खलनायक रहे औरंगजेब का महिमामंडन किया जाना गलत है। …वह खलनायक था…रहेगा। यही सत्य है…इसे कोई बदल नहीं सकता।
…औरंगजेब के शासनकाल में जिस प्रकार के अत्याचार हुए, …वह इतिहास के पन्नों में दर्ज है। …कुछ लोग स्वार्थ और वोट बैंक की राजनीति के लिए इस मुद्दे को उठा रहे हैं।
…औरंगजेब का महिमामंडन करने में लगे हैं। …यह ठीक नहीं है। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए जातिवाद का जहर घोलकर हिंदू समाज को कमजोर करना चाहते हैं। यह कत्तई स्वीकार्य नहीं है…ठीक नहीं है।’

राजा भैया ने औरंगजेब मुद्दे से किया जातिवाद पर प्रहार
इसी क्रम में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने औरंगजेब मुद्दे पर सियासी रोटी सेंकने वालों को वोट बैंक बैंक की राजनीति से गुरेज करने की नसीहत दी।
राजा भैया ने ऐसे सियासी दलों और नेताओं के जातिवादी राजनीति पर भी बिना किसी का नाम लिए करारा प्रहार किया।
राजा भैया ने कहा कि – ‘…महाकुंभ में लोग देश-विदेश से आते हैं। …एक साथ स्नान, भोजन और विश्राम करते हैं, फिर समाज में जातिवाद का भेदभाव क्यों ?
…कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए जातिवाद का जहर घोलकर हिंदू समाज को कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन हमें अपनी आस्था और समाज की एकता को किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देना है।’

बागेश्वर बाबा की भी कुंडा विधायक राजा भैया ने जमकर की तारीफ
इसी क्रम में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री की भी जमकर तारीफ की। कुंडा विधायक ने बागेश्वर धाम बाबा की ओर से लोगों के बीच रखे जा रहे बुनियादी मसलों का भी अपनी ओर से खुलकर समर्थन किया।
कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि – ‘…बागेश्वर सरकार ने बहुत कम उम्र में ईश्वर के आशीर्वाद से उन्होंने सिद्धि प्राप्त कर ली है। …वह जो मुद्दे उठा रहे हैं, वह धर्म हित में है। …सनातन हित में है। …हम सबको मुखर होकर उनका समर्थन करना चाहिए।’

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सांसद और वर्तमान एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने अपने संबोधन में कुंडा विधायक राजा भैया की ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक अंदाज की जमकर तारीफ की।
अपने संबोधन में राजा भैया को लेकर एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने कहा कि – ‘…गूढ़ से गूढ़ और ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक और आम लोगों के मन को भा जाने वाले अंदाज में कुंवर रघुराज प्रताप राजा भैया के विचार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर होते हैं।
…वह जनता के मनोभावों को अपनी सीधी-सहज बोली में प्रकट में करते हैं और जनता इसीलिए राजा भैया के विचारों के साथ खड़ी दिखती है।
…यही कारण है कि राजा भैया की पहचान आज देश-विदेश तक फैल चुकी है। …यह उनकी खुद के साथ-साथ समान मिजाज और तेवरों वाले कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा है।’
बता दें कि कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह प्रतापगढ़ में बिहार विकासखंड के रामनगर चौराहा बेधन गोपालपुर में 9.02 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली डबल लेन सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे।