Rajmahal Assembly Seat : क्या इस बार जीत की हैट्रिक लगाएंगे ओझा या फिर बनेगा राजा

Rajmahal Assembly Seat

Sahibganj : राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र साहिबगंज जिले के अंतर्गत आता है। वर्तमान में यहां से बीजेपी के अनंत कुमार ओझा विधायक हैं। अनंत कुमार ओझा राजमहल सीट से लगातार तीन बार जीतते आएं हैं। 2019 में हुए चुनाव में इस सीट पर कुल 24 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे जिसमें बीजेपी के अनंत कुमार ओझा ने 88904 वोट लाए थे और आजसू के मोहम्मद ताजुद्दीन को 13 हजार वोटों से हराकर विधानसभा पहुंचे थे। वहीं जेएमएम को 210394 वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर काबिज था।

Rajmahal Assembly Seat :  2014 विधानसभा चुनाव में जीती थी भाजपा

वहीं अगर बात करें 2014 में हुए विधानसभा चुनाव की तो कुल 13 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। जिसमें बीजेपी के अनंत कुमार ओझा और जेएमएम के मोहम्मद ताजुद्दीन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। पर बीजेपी ने बाजी मारते हुए मात्र 1224 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की।

2009 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी

2009 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 12 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था जिसमें बीजेपी के अरुण मंडल ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की थी। अरुण मंडल ने जेएमएम के मुहम्मद ताजुद्दीन को 11 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया था। बीजेपी के अरुण मंडल को कुल 51277 वोट मिले वहीं जेएमएम के मुहम्मद ताजुद्दीन को 40874 वोट मिले वहीं इस सीट पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही।

2005 विधानसभा चुनाव में अंतिम बार जीती थी कांग्रेस

वहीं अगर बात करें 2005 चुनाव की तो इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस प्रत्याशी थॉमस हांसदा ने 2005 चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाई थी। थॉमस हांसदा को कुल 36472 वोट मिले थे वहीं दूसरे नंबर निर्दलीय प्रत्याशी अरुण मंडल थे जिन्हें 25296 वोट मिले थे।

अनंत ओझा को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक पाएंगे एमटी राजा

अगर इस सीट पर ऑवरऑल बात करें तो बीजेपी ने लगातार 2009, 2014, 2019 में जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस का आखिरी खाता अंतिम बार 2005 में खुली थी। उसके बाद से ही लगातार इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा है। इस बार को रुझानों को देखें तो इस बार भी बीजेपी का ही पलड़ भारी लग रहा है।

बीजेपी ने इस बार भी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अनंत कुमार ओझा को मैदान में उतारा है तो वहीं इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट जेएमएम को मिली है। जेएमएम ने इस सीट से एमटी राजा को मैदान में उतारा है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या इस बार अनंत ओझा के जीत के हैट्रिक को जेएमएम के एमटी राजा रोक पाएंगे।

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img