Thursday, July 3, 2025

Latest News

Related Posts

बिहार BJP में आज रहेगी हलचल, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, राजनाथ होंगे मुख्य अतिथि

पटना : बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक आज यानी दो जुलाई को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में होने जा रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस बैठक में बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बिहार में चुनाव है उस लिहाज से भी यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेगी। कार्यसमिति में 1,200 से अधिक प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे जो बिहार में पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

बिहार BJP में आज रहेगी हलचल, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, राजनाथ होंगे मुख्य अतिथि

बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा

बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिसमें बिहार के विकास और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा। इसके साथ ही, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहेब का अपमान किया है, जो अस्वीकार्य है. हमारी कार्यसमिति इसकी कड़े शब्दों में निंदा करेगी।

दिलीप जायसवाल ने बताया लक्ष्य

बैठक का एक अन्य प्रमुख एजेंडा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव है। इसको लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यसमिति इस दौरान एक नया संदेश देगी जो बिहार की जनता को बीजेपी के विजन और विकास के एजेंडे से जोड़ेगा। हमारा लक्ष्य बिहार को विकास के पथ पर और तेजी से ले जाना है। यह बैठक हमारी रणनीति को और मजबूत करेगी। इस बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए प्रेरित करने पर भी जोर दिया जाएगा। इसके अलावा दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग द्वारा 2003 की मतदाता सूची जारी करने के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने 2003 की मतदाता सूची जारी करके एक सराहनीय कदम उठाया है। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिली है जिनका नाम पहले की मतदाता सूची में था, लेकिन बाद में हटा दिया गया था।

यह भी पढ़े : सांसद अरुण भारती का बड़ा बयान, कहा- शाहाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं चिराग पासवान!…

विवेक रंजन की रिपोर्ट