जामताड़ा : झारखण्ड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री रामेश्वर उरांव जामताड़ा परिसदन पहुंचे. कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी, एआईसीसी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बिहार के भाषा आधारित बयान पर हो रही राजनीति को लेकर रामेश्वर उरांव ने कहा की झारखण्ड एक अलग राज्य है. विपक्ष जिस प्रकार भाषा को लेकर बयान बाजी कर रहे कोइ बताये की मुख्यमंत्री ने भाषा को लेकर क्या बयान दिया है. झारखण्ड की अपनी सभ्यता है, अपनी संस्कृति और अपनी भाषा है. और अपनी भाषा को नियोजन नीति में लाना गलत नहीं है.
मैथिली बिहार की भाषा है और इसको आधार बनाकर सरकार को घेरना गलत है. भाषा आधारित झारखण्ड में रही राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि झारखण्ड छोटा भाई है, जिसको राजनीति करना है करें. इस पर भी झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा की जब झारखण्ड छोटा भाई है तो बताये कि बिहार के कई जिलों में आदिवासी संथाली रहते हैं..? क्या संथाली भाषा को दर्जा दिया गया है? उन्होनें माँग करते हैं बिहार के मुख्यमंत्री से संथाली और उरांव भाषा को मान्यता दें.
रिपोर्ट : निशिकान्त मिस्त्री